Document

चंबा में सार्वजनिक जगह पर एकत्रित होकर त्योहार मनाने पर रोक

चंबा में सार्वजनिक जगह पर एकत्रित होकर त्योहार मनाने पर रोक

प्रजासत्ता|
उपायुक्त डीसी राणा ने आज कहा कि लोग होली का त्योहार मनाएं पर इस दौरान कोविड-19 की एहतियात की पालना करने में कोई कोताही ना बरतें। सार्वजनिक जगह पर एकत्रित होकर त्योहार मनाने की मनाही रहेगी।

kips

उपायुक्त ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि त्योहारों व पर्वों की मान्यता और गरिमा अपनी जगह पर है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इन्हें पूरी जागरूकता और सुरक्षा के साथ मनाने की भी अत्यंत आवश्यकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि लोग यदि त्योहार को इस बार अपने घर पर ही मनाएं तो बेहतर रहेगा और वे कोरोना संक्रमण से भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिला के सभी एसडीएम को भी इस दिशा में एहतियात के दृष्टिगत सभी जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube