Document

चंबा: साक्षात्कार के बाद 67 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

चंबा: साक्षात्कार के बाद 67 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

चंबा|
जिला रोजगार कार्यालय चम्बा द्वारा कार्यालय परिसर में (आज ) मंगलवार को परिसर साक्षात्कार का आयोजन किया गया। साक्षात्कार में जैंडरोइट एस.आर. सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों द्वारा 67 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। साक्षात्कार में 110 अभ्यर्थियों ने भाग लिया ।

kips

जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि परिसर साक्षात्कार में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को प्रति माह 11,500 से 15,000 रुपए वेतन प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार में दसवीं, बारहवीं, आईटीआई से इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रानिक ट्रेड में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भाग लिया है। इसके लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित की गई थी। साक्षात्कार से पूर्व अभ्यर्थियों का करियर संबंधी मार्गदर्शन भी किया गया है।

रोजगार मुहैय्या करवाने के साथ- साथ युवाओं का करियर संबंधी मार्गदर्शन करने के लिए विभाग की ओर से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हें समय – समय पर जागरुक भी किया जाता है ताकि वे योग्यता अनुसार करियर का चयन कर जीवन में सफल हो सकें। ऐसे परिसर साक्षात्कार भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube