चम्बा|
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चम्बा द्वारा 29 जनवरी को चम्बा में आयोजित किया जाने वाला ड्राइविंग टेस्ट प्रशासनिक कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह ने बताया कि शैड्यूल के मुताबिक़ 29 जनवरी को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय चम्बा के आवेदनकर्ताओं के लिए ड्राइविंग टेस्ट लिए जाने थे। लेकिन सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी आदेशों के तहत शनिवार और रविवार को अवकाश घोषित किया गया है। जिसके चलते अब 31 जनवरी को ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। जिन आवेदनकर्ताओं ने 29 जनवरी का स्लॉट बुक करवाया है उन्हें दोबारा स्लॉट बुक करवाने की आवश्यकता नहीं है।