चंबा|
चंबा जिला के खजियार रोड पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर ढांक से नीचे जा गिरी। इस हादसे में पिकअप के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि इसमें सवार एक अन्य युवक का लगभग 2 घंटे तक पिकअप के अंदर ही इंजन के पास फंसा रहा जिसे बड़ी मुश्किल से स्थानीय लोगों ने इंजन के कुछ हिस्से को काट कर बाहर निकाला है| घायल व्यक्ति को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में दाखिल कराया गया है।
बताया जा रहा है कि बिलासपुर जिले के मैंहरी गांव के रहने वाले पिकअप के मालिक अशोक कुमार कि इस पिकअप गाड़ी में टमाटर भरकर बिलासपुर जिले के ही बम के पास पड़ने वाले जोल गांव का रहने वाला सोमदत्त चंबा जा रहा था कि मंगला गांव के पास ढांक से अचानक यह पिक अप नीचे जा गिरी। इस हादसे में सोमदत्त की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि भटवाड़ा गांव के रहने वाले उसके साथ चंबा पिकअप में जा रहे एक व्यक्ति को बड़ी मुश्किल से लोगों ने इंजन के हिस्से को काट कर बाहर निकाला है जिसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है इस सम्बद्ध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे की जांच की जा रही है।