चबा |
चंबा मुख्यालय के समीप भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर ग्राम पंचायत करियां के पास सरेई में निजी बस एचपी 73A-1122 लिल्ह-धरवाला रूट से चंबा आते समय प्रातः 8 बजे के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गई| उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने घटना के कारणों के न्यायिक जांच के लिए एसडीएम सदर को एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदेश जारी किए हैं| एसडीएम चम्बा नवीन तंवर ने बताया कि प्रशासन द्वारा घायलों को तुरंत राहत राशि के तौर पर दस व पांच – पांच हजार की राशि प्रदान की गई है |
चम्बा बस दुर्घटना के मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश
