Document

चुराह: खाई में गिरी मोटरसाइकिल, युवक की मौत

चुराह: खाई में गिरी मोटरसाइकिल, युवक की मौत

देश राज आर्या|चुराह
जसौरगढ़ से मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे युवक की जसौरगढ़ जीरो प्वाइंट के पास खाई में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान तनुज (19 वर्षीय) पुत्र रमेश कुमार निवासी गलिया डाकघर ब्याणा के रूप में हुई है।

kips

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गलिया निवासी तनुज अपनी मोटरसाइकिल पर जसौरगढ़ से अपने घर लौट रहा था। वीरवार रात आठ बजे के करीब जब वह संपर्क मार्ग जसौरगढ़ जीरो प्वाइंट पर पहुंचा तो अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई।

मोटरसाइकिल गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नकरोड़ चौकी में भी हादसे की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से युवक को खाई से बाहर निकाल कर पीएचसी जसौरगढ़ पहुंचाया। यहां पर तैनात चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की देखरेख में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया। डीएसपी सलूणी मयंक चौधरी ने हादसे में युवक की मौत की पुष्टि की है। बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक की मौत से गांव मातम छा गया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube