चंबा |
चंबा के डलहौजी में गांधी चौक पर सोमवार तड़के आग लगने से खादी भंडार की पांच दुकानें जलकर आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार शहर के गांधी चौक पर इंदर वीर सिंह (बिट्टू), विनय कुमार महाजन व रविंद्र गुप्ता खादी भंडार व दुकाने थी। हालांकि इस दौरान किसी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है। अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि रविवार शाम वे खादी भंडार बंद करके गए थे। सोमवार तड़के लगभग तीन बजे खादी भंडार की पांच दुकानों में आग लग गई। सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और अग्निशमन दल को सूचना दी। अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत कर आग बुझाई। हालांकि तबतक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।