देश राज।
भंजराड़ू बाजार विशेषकर छछरोट रोड पर प्रतिदिन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तीसा, प्राथीमक विद्यालय भंजराड़ू, जे आर टी पब्लिक स्कूल तीसा, विद्या स्वरस्वती विद्यालय भंजराड़ू के विद्यार्थी तथा सरकारी कर्मचारी अपने गंत्वय की और निकलते हैं।
भंजराड़ू बाजार में सुबह 9 से 10 के बीच गाड़ियों की अनलोडिंग होने के कारण जाम लगने से बच्चो और कर्मचारियो को समस्या का सामना करना पड़ता है। अभिभावकों ने प्रशासन से गुहार लगाई है की सुबह 9 से 10 बजे के बीच बाजार में गाड़ियों की अनलोडिंग वर्जित की जाये जिससे बच्चों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।