प्रजासत्ता ।
जलशक्ति विभाग की उदासीनता और ठेकेदार की तानाशाही के चलते लगभग 200 परिवार पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं । जिला चंबा के तहसील सिहुंता की ग्राम पंचायत धुलारा में सड़क ड्रेन के कार्य में जुटे ठेकेदार ने धुलारा- द्रमनाला सड़क पर जेसीबी से जगह जगह पानी की पाईप लाईन उखाड़ कर लोगों को पानी की एक एक बूंद का मोहताज कर दिया है । इसपर जल शक्ति विभाग की मुस्तैदी भी देखते ही बनती है जिस तत्परता से विभाग ने समस्त उखाड़ी पानी की पाईप को इकट्ठा करके ढेर लगाकर रखा है मानो ये कोई गैरजरूरी समान हो जिसका अब कोई उपयोग नहीं रहा हो ।
धुलारा- द्रमनाला सड़क पर जेसीबी से उखाड़ी पानी की पाइप, पानी को तरसे 200 परिवार
