Document

नए साल के पहले ही दिन प्रदेश के सभी कर्मचारी लंच के समय करेंगे गेट मीटिंग

meeting Solan News

प्रजासत्ता।
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन के राज्य सचिव संजीव ठाकुर ,राज्य कार्यकारणी सदस्य नीरज चौहान ब्लॉक सिहुंता अध्यक्ष इंद्र सिंह ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि नए साल के पहले ही दिन प्रदेश के सभी कर्मचारी लंच के समय गेट मीटिंग करेंगे । इस गेट की मीटिंग में सभी कर्मचारियों को संगठन की आगामी गतिविधियों तथा बजट सत्र के दौरान पेंशन बहाली कैसे प्रदेश सरकार से करवाई जाए इस पर रणनीति बनाएंगे ,इसके साथ एनपीएस की खामियों पर भी कर्मचारी मंथन करेंगे।

kips

संजीव ठाकुर ने कहा कि राज्य कार्यकारिणी के दिशा निर्देश अनुसार यह गेट मीटिंग सभी 12 जिलों के कार्यालयों में की जा रही है उन्होंने कहा कि 11 तारीख को सरकार ने पेंशन बहाली के लिए कमेटी फ्रेम करने की अधिसूचना जारी कर दी है जिसका संघ स्वागत करता है लेकिन संगठन और कर्मचारी सरकार से इस अधिसूचना पर जल्द अमल चाहते हैं इसी के मद्देनजर संगठन अभी से बजट सत्र की तैयारियों में जुटा हुआ है क्योंकि अगर सरकार पेंशन बहाल करती है तो हिमाचल के एक लाख कर्मचारी सरकार का धन्यवाद एक बड़ी रैली से करेंगे और अगर कमेटी की कोई रिपोर्ट स्कारत्मक नहीं आती है और पुरानी पेंशन सरकार बहाल नही करती है तो एनपीएस कर्मचारी प्रदेश भर में आंदोलन को और भी तेज करते हुए बजट सत्र के दौरान शिमला में बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे ।

संगठन इसके साथ ही नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ का 2022 का कैलेंडर भी हर कार्यालय तक पहुंचा रहा है और सभी खंडों में सदस्यता अभियान की शुरुआत भी पहली जनवरी से की जा रही है । राज्य सचिव ने प्रदेश के सभी कर्मचारियों से 1 जनवरी की गेट मीटिंग में बढ़-चढ़कर भाग लेकर इस आंदोलन को और मजबूती प्रदान करने का आग्रह किया है ताकि जल्द पुरानी पेंशन की बहाली संभव हो सके ।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube