Document

नशे के खिलाफ तेलका पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

धर्मेंद्र सूर्या।
तेलका पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ड्रग्स जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को तेलका में पुलिस ने तेलका के व्यापारियों व स्थानीय लोगों को नशे के प्रति सचेत किया। पुलिस ने लोगों को मादक पदार्थो से होने वाले दुष्परिणामों तथा उनसे बचने के तरीकों की विस्तार से जानकारी दी। तेलका चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने कहा पुलिस द्वारा नशे दवाओं की तस्करी को रोकने व आमजन को नशे की दवाओं के उपयोग ना करने के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है।

kips

उन्होंने कहा नशे की दवाओं की तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा कारगर कार्रवाई की जाएगी। अभियान के तहत आमजन को नशे की दवाओं के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति सजग किया गया । आमजन में जागरूकता लाने के साथ-साथ नशीली दवाइयों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए भी गहनता से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube