Document

पांगी घाटी में पिकअप वाहन वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 3 महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु

मृतकों के परिजनों को प्रशासन ने प्रदान की 20- 20 हजार रुपए की तुरंत राहत राशि- आवासीय आयुक्त

प्रजासत्ता|
-मृतकों के परिजनों को प्रशासन ने प्रदान की 20- 20 हजार रुपए की तुरंत राहत राशि- आवासीय आयुक्त
जिला की जनजातीय पांगी घाटी में आज सुबह पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद तीन महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पांगी के आवासीय आयुक्त सुखदेव सिंह ने बताया कि वाहन नंबर एचपी- 45- 9704 सुबह कुमार नाला पुल के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस दुर्घटना में महात्म देई, शांति और मानदेई (निवासी साच गांव) की मृत्यु हुई है। शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

kips

मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार रुपए की तुरंत राहत राशि भी प्रदान कर दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आवासीय आयुक्त सुखदेव सिंह और तहसीलदार प्रवीण शर्मा खोज एवं राहत दल के साथ स्वयं मौके पर पहुंचे। भरमौर के विधायक जियालाल कपूर ने इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं ।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube