Document

पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी का मोदी और भाजपा सरकार पर तंज, कहा- नौ साल – जुमले बेमिसाल, जनता बेहाल

पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी का मोदी और भाजपा सरकार पर तंज, नौ साल - जुमले बेमिसाल, जनता बेहाल

धर्मेंद्र सूर्या|डलहौजी
केंद्र की मोदी सरकार के अपने नौ साल पूरे होने पर काफी उत्साहित होकर जश्न मना रही है। वहीं, कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे हो गए। इसको लेकर विभिन्न राज्यों में केंद्रीय मंत्रियों द्वारा प्रेस वार्ता कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं। नौ साल के कामकाज को ऐतिहासिक बताया जा रहा। लेकिन वरिष्ठ नेत्री व पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने मोदी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए वादा खिलाफी के आरोप लगाए।

kips

उन्होंने कहा कि बीते नौ साल में देश की अर्थवस्था पूरी तरह बैठ गई है। गरीब और अमीर के बीच खाई चौड़ी होने के साथ ही आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ी है। इसी तरह किसानों के भी बुरे हाल हैं, कानूनों को रद्द करते समय सरकार ने किसानों से जो वादा किया था उसे अब तक लागू नहीं किया है। देश की सीमा पर चीन लगातार घुसपैठ कर रहा है, लेकिन केंद्र सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है।

आशा कुमारी ने कहा कि नौ साल जुमले बेमिसाल, इस सरकार ने लोगों को लूटा है। उत्पाद शुल्क कई गुना बढ़ाकर महंगाई बढ़ा दी है जिससे देश की जनता की कमर टूटी है। आशा कुमारी ने कहा कि आज आजाद भारत में देश की पहलवान बेटियों को जिन्होंने देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गर्व से ऊंचा किया है। उन्हें न्याय के लिए सड़कों पर आना पड़ रहा है। एक सांसद को बचाने के लिए पूरी की पूरी केंद्र सरकार लगी हुई है और उसे गिरफ्तार करने के बजाए सरंक्षण दे रही है। वहीं न्याय के लिए तरस रहे पहलवानों पर दिल्ली पुलिस अत्याचार कर रही है और लाठियां बरसा रही हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube