चंबा|
चंबा कोर्ट में पेशी के लिए लाए गया दुष्कर्म का नाबालिग आरोपी चंबा बस स्टैंड में पुलिस को चकमा देकर फरार गया था| लेकिन फिल्मी अंदाज में पुलिस की गिरफ्त से फरार हुए दुष्कर्म आरोपी बालक को पकड़ने में चंबा पुलिस को कामयाबी हाथ लग गई| आरोपी चंबा बस स्टैंड में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया| घटना के बाद ऊना पुलिस के जवानों के हाथ-पांव फूल गए थे| पुलिस ने बस स्टैंड में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली, लेकिन आरोपी का पता नहीं लगा था|
पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार, पुलिस ने दबोचा दुष्कर्म का नाबालिग आरोपी
