Document

19 वर्षीय बेटी ने पहले पिता की अर्थी को दिया कंधा, फिर चिता को मुखाग्नि देकर निभाया बेटे का फर्ज

19 वर्षीय बेटी ने पहले पिता की अर्थी को दिया कंधा, फिर चिता को मुखाग्नि देकर निभाया बेटे का फर्ज

चंबा|
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के बकलोह इलाके के चिलामा गांव में एक 19 वर्षीय बेटी ने अपने पिता की अर्थी को नंगे पांव कंधा देकर पहले श्मशानघाट पहुंचाया। फिर इसके बाद पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पिता की चिता को मुखाग्नि भी दी।

kips

आपको बता दें कि संदली थापा के पिता सुनील थापा की बुधवार की रात को बीमारी के चलते मौत हो गई थी। अपने माता-पिता की इकलौती औलाद होने के कारण उसने बेटी के साथ साथ बेटा होने का भी फर्ज निभाया और पिता की चिता को मुखाग्नि देने का निर्णय लिया।

गुरुवार की सुबह जब गांव के लोगों तथा रिश्तेदारों ने उसके पिता की अर्थी को अंतिम संस्कार के लिए श्मशानघाट ले जाना शुरू किया तो संदली कंधा देने के लिए पहुंच गई। उसने अपने पिता की चिता को कंधा देकर बेटी होने का फर्ज निभाया है। इसके बाद उसने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि भी दी। बेटी की हिम्मत, पिता के प्रति प्यार को देख पूरे इलाके में उसकी प्रशंसा हो रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube