चंबा|
चंबा जिले के डलहौजी के पास पठानकोट-चंबा हाईवे पर ब्रेक फेल के चलते एक स्कूल बस पलट गई । शुरुवाती जानकारी के अनुसार हादसे में चार बच्चे घायल हैं। जानकारी अनुसार डलहौजी के पास नैनीखड के समीप यह हादसा हुआ है। चंबा के डीएसपी अभिमन्य ने हादसे की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह डलहौजी से बकलोह जा रही विद्यार्थियों से भरी सेना की स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बताया जा रहा है कि वैन में करीब 18 विद्यार्थी सवार थे। वहीं हादसे का कारण ब्रेक फेल होने बताया जा रहा है। हादसे में घायल बच्चों को उपचार के लिए आर्मी अस्पताल पहुंचाया गया।
चंबा के डीएसपी अभिमन्य ने हादसे ने बताया कि ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे में कुल चार बच्चों को हल्की चोटें आई हैं।
,