Document

रावी नदी में कार गिरने से 3 की मौत, उल्लांसा गांव में एक साथ उठेंगी तीन जवान बेटों की अर्थियां

रावी नदी में कार गिरने से 3 की मौत, उल्लांसा गांव में एक साथ उठेंगी तीन जवान बेटों की अर्थियां

चंबा|
चंबा भरमौर एनएच पर खड़ामुख के पास शनिवार देर शाम को रावी नदी में गिरी कार में सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। रविवार को तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। युवकों की मौत के बाद भरमौर के उलांसा गांव में मातम छा गया है। एक ही गांव से तीन जवान बेटों की अर्थियां उठेंगी। तीन जवान बेटों की लाशें देखकर हर कोई गमगीन है। गांव व पंचयात क्षेत्रभर में इस हादसे के बाद हर कोई दुखी है।

kips

जानकारी के अनुसार हादसे के बाद पुलिस की ओर से स्थानीय लोगों के सहयोग से रात भर सर्च अभियान चलाया गया सुबह करीब आठ बजे घटनास्थल से कुछ दूरी पर तीनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए। सर्च अभियान में स्थानीय टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने भी काफी मदद की।

इस हादसे मृतकों की पहचान चालक विक्रम सिंह (32) पुत्र गोपाल निवासी गांव और डाकघर उलांसा तहसील भरमौर, प्यार चन्द (30) पुत्र प्रीतम चंद निवासी गांव सुलाखर डाकघर उलांसा तहसील भरमौर और कमल शर्मा (28 ) पुत्र जगदीश चंद निवासी गांव और डाकघर उलांसा के रूप में हुई हुई है।

उधर पुलिस अधीक्षक चम्बा अभिषेक यादव ने बताया रावी नदी में गिरी कार में सवार लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। पोस्टमार्टम के उपरांत शव स्वजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube