Document

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने स्‍कूल के बच्चे को जड़ा थप्पड़, वीडियो हुई वायरल

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने स्‍कूल के बच्चे को जड़ा थप्पड़, वीडियो हुई वायरल

चंबा|
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जहां वह एक स्कूल में बच्चों के साथ जन संवाद के दौरान बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने एक बच्चे को इसलिए डांट दिया कि तुझे बड़ी हंसी आती है। उसके बाद उन्होंने उसे बच्चे पर एक थप्पड़ जड़ दिया। उसके बाद अब राजनीति गरमाने लगी है। बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल होते हुए देखा जा रहा है।

kips

जानकारी अनुसार विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रैला पहुंचे थे, जहां पर उनके द्वारा बच्चों के साथ संवाद किया जा रहा था। वहीं, स्कूल में मोबाइल लाने के बारे में भी बच्चों को डांटते हुए दिखते हैं। जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर आया तो एकदम से वायरल हो गया। शुक्रवार को यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। कई लोग विधानसभा उपाध्यक्ष के इस व्यवहार को गलत ठहराते हुए नजर आए तो कई का कहना था कि बच्चों को प्यार से भी समझाया जा सकता था।

वहीँ मीडिया में आई खबरों के मुताबिक मामले को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष का कहना है कि मैं रैला स्कूल में बच्चों को कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन डोज के बारे में समझा रहा था। इस दौरान एक बच्चा हंस रहा था तो मैंने अपना बच्चा समझकर उसे हल्का सा डांटा था। ऐसे भी तो हम अपने बच्चों को डांटते हैं। मेरा बच्चे को डांटने का कोई गलत इरादा नहीं था।

वहीं, इस मामले पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। विपक्षी पार्टी के नेताओं का कहना है कि अपनी बात मनवाने के लिए या किसी को समझाने के लिए थप्पड़ मारना जरूरी नहीं होता है। उसे समझाने के और भी तरीके हैं। बहरहाल, वायरल वीडियो के बाद चुराह सहित जिला चंबा की राजनीति भी गरमा गई है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube