चंबा|
मणिमहेश यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा पेश आया जहाँ पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक युवती की पहचान दामिनी (19) न्यू दिल्ली के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार युवती जब अपने परिजनों के साथ हड़सर से दुनाली की ओर जा रही थी,तो अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गया,जिस कारण दामिनी घायल हो गईं।
हादसे के बाद रेस्क्यू टीम की मदद से घायल को सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सक ने युवती को मृत करार दे दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।युवती की मौत के साथ ही यात्रा के दौरान मरने वालों का आंकड़ा आठ पहुंच गया है। एसडीएम भरमौर असीम सूद ने मामले की पुष्टि की है।