धर्मेद्र सूर्या |तेलका 14 सितम्बर
Chamba News: चंबा जिला की प्राथमिक पाठशाला बन्दोखि के शिक्षक का तबादला बिना मापदंड किए जाने के बाद बच्चों के अभिभावकों में रोष बढ़ गया है। जिसके चलते बच्चों के अभिभावक अब शिक्षा विभाग से इस मामले पर जवाब मांग रहे है कि बिना शिक्षक के स्कूल में अब अपने बच्चों को कैसे पढाए या कौन से स्कूल में पढ़ाएगा कौन?
उल्लेखनीय है कि शिक्षा खण्ड सुन्डला के अंतर्गत आती राजकीय प्राथमिक पाठशाला बन्दोखि में कुल 30 छात्र-छात्राएँ शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जिसमें नर्सरी के बच्चे भी शामिल हैं। स्कूल में NTT की पोस्ट खाली होने के कारण नर्सरी बच्चों का अतिरिक्त भार भी जेबीटी अध्यापकों के कंधे पर सरकार व विभाग ने डाल रखा है।
बता दें कि इस पाठशाला में जेबीटी के दो पद हैं, दोनों भरे हुए हैं। परन्तु दूसरा अध्यापक इसी सप्ताह में प्रोमोट होने वाला है। एक अध्यापक प्रोमोट होने वाला है दूसरे अध्यापक का तबादला हो चुका है जिससे उपरोक्त पाठशाला बिना शिक्षक की सूची में आ जाएगी। ऐसे में बच्चों के अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी है।
इसी के चलते दिनांक दिनांक 5/9/23 को एसएमसी ने सभी बच्चों के अभिभावकों की बैठक बुलाई थी, जिसमें सर्वसम्मति से चर्चा के माध्यम से यह प्रस्ताव पारित कर उपायुक्त चम्बा को भेजा गया जिसमे अध्यापक कमलेश कुमार के तबादले को शीघ्र रद्द करवाने की मांग की गई।
एसएमसी अध्यक्षा मोनिका सपना, सुभाष, अमित कुमार,- चीनो देवी, बिंता देवी विक्रम चन्द्र, कुलदीप शर्मा, रीना देवी, अनुराधा दर्शन कुमार, आशा देवी, पूजा देवी, सचिन शिवो देवी ने सरकार से मांग की है कि स्कूल में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाये ताकि उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।