छत्तीसगढ़ से विधायक अजय चंद्राकर ने उठाया ऐतिहासिक कदम, “The Sabarmati Report” के 31 शो किए बुक! दर्शकों के लिए होंगे फ्री!

Photo of author

Tek Raj


छत्तीसगढ़ से विधायक अजय चंद्राकर ने उठाया ऐतिहासिक कदम, "The Sabarmati Report" के 31 शो किए बुक! दर्शकों के लिए होंगे फ्री!

The Sabarmati Report: “साबरमती रिपोर्ट” सिर्फ एक फिल्म नहीं है, ये पूरे देश की आवाज बन गई है, जिसने भारत के इतिहास की एक बेहद अहम घटना की सच्चाई सबके सामने रखी है। फिल्म ने जबरदस्त शुरुआत की है, पूरे देश में हलचल मचा दी है और दर्शकों और आलोचकों से खूब तारीफें बटोरी हैं।

kips600 /></a></div><p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने फिल्म की सच्चाई को बेबाकी से दिखाने के लिए इसकी तारीफ की है।</p><p>मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और ओडिशा जैसे राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स-फ्री कर दिया है। अब छत्तीसगढ़ के कुरूद से विधायक अजय चंद्राकर ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए फिल्म के 31 शो बुक किए हैं, जो 27 नवंबर से 8 दिसंबर तक सभी के लिए फ्री होंगे।</p><p>विधायक अजय चंद्राकर के इस उदार सहयोग की घोषणा करते हुए, भाजपा छत्तीसगढ़ ने अपने सोशल मीडिया पर कैप्शन लिखा है:</p><p>“गुजरात गोधरा कांड की वास्तविकता को देश के समक्ष रखने वाली “The साबरमती रिपोर्ट” फ़िल्म का आगामी 27 नवंबर से 8 दिसंबर (कुल 31 शो) निःशुल्क होने जा रहा है<br />
“द साबरमती रिपोर्ट”- सत्य की एक साहसिक प्रस्तुति।<br />
भाजपा कुरूद की ओर से ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का भव्य प्रदर्शन!<br />
🗓️ 27 नवंबर से 8 दिसंबर तक<br />
🎟️ कुल 31 शो, सिर्फ PVR कुरूद में।<br />
सच्चाई को समझने और जानने का सुनहरा मौका।</p><p>आइए, बनें इस ऐतिहासिक पल के साक्षी!”</p><blockquote class=

गुजरात गोधरा कांड की वास्तविकता को देश के समक्ष रखने वाली “The साबरमती Report” फ़िल्म का आगामी 27 नवंबर से 8 दिसंबर (कुल 31 शो) निःशुल्क होने जा रहा है
“द साबरमती रिपोर्ट”- सत्य की एक साहसिक प्रस्तुति।
भाजपा कुरूद की ओर से ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का भव्य प्रदर्शन!
🗓️ 27 नवंबर से 8…
pic.twitter.com/VGRzq0uyMa

— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 27, 2024

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने राज्य में फिल्म को टैक्स-फ्री करने की इच्छा जताई है। वहीं, पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी फिल्म की दमदार कहानी की तारीफ की है।

बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं, जो धीरज सरना द्वारा डायरेक्टेड और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस है, जिसे दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज किया जा चुका है। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example