Shahid Kapoor Upcoming Film Devi: ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म “देवा” ने अपनी दिलचस्प अपडेट्स के साथ दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। अब इस उत्साह को और बढ़ाते हुए मेकर्स 1 जनवरी 2025 को शाहिद कपूर का शानदार और दमदार पोस्टर रिलीज़ करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
इंडस्ट्री से जुड़े एक स्वतंत्र सूत्र के अनुसार, “रॉय कपूर फिल्म्स और ज़ी स्टूडियोज नए साल की शुरुआत धमाकेदार तरीके से करने वाले हैं। 1 जनवरी को शाहिद कपूर की ‘देवा’ का पहला पोस्टर लॉन्च किया जाएगा। पोस्टर में शाहिद का नया और रॉ लुक देखने लायक होगा। इसके साथ ही, इस फिल्म में एक खास अमिताभ बच्चन कनेक्शन भी है, जो फैंस को जरूर पसंद आएगा।”
फिल्म का निर्देशन मशहूर मलयालम फिल्ममेकर रोशन एंड्रूज़ ने किया है और इसे ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। यह एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज़ होने वाली है।
तो तैयार हो जाइए, क्योंकि यह फिल्म नए साल की सबसे बड़ी और रोमांचक शुरुआत देने वाली है! “देवा” के (Shahid Kapoor Upcoming Film Deva) पहले पोस्टर और शाहिद कपूर के दमदार अंदाज के लिए जुड़े रहें।
- Kriti Sanon ने 2024 में तीन धमाकेदार हिट फ़िल्में देकर बनाया अपना दबदबा..!
- Bagheera Trending on Hotstar: होम्बले फिल्म्स की ‘बघीरा’ का धमाका जारी! हॉटस्टार पर #1 पर कर रही है ट्रेंड..
- Sikandar Official Teaser: सलमान ख़ान की फ़िल्म सिकंदर का टीज़र बना ब्लॉकबस्टर, 5000 स्क्रीन पर हिंदी में होगी जबरदस्त रिलीज!