Document

Shahid Kapoor की फिल्म “देवा” को लेकर बड़ी अपडेट , सूत्रों ने कर दिया ये खुलासा…

Shahid Kapoor की फिल्म "देवा" को लेकर बड़ी अपडेट , सूत्रों ने कर दिया ये खुलासा...

Shahid Kapoor Upcoming Film Devi: ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म “देवा” ने अपनी दिलचस्प अपडेट्स के साथ दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। अब इस उत्साह को और बढ़ाते हुए मेकर्स 1 जनवरी 2025 को शाहिद कपूर का शानदार और दमदार पोस्टर रिलीज़ करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

kips1025

इंडस्ट्री से जुड़े एक स्वतंत्र सूत्र के अनुसार, “रॉय कपूर फिल्म्स और ज़ी स्टूडियोज नए साल की शुरुआत धमाकेदार तरीके से करने वाले हैं। 1 जनवरी को शाहिद कपूर की ‘देवा’ का पहला पोस्टर लॉन्च किया जाएगा। पोस्टर में शाहिद का नया और रॉ लुक देखने लायक होगा। इसके साथ ही, इस फिल्म में एक खास अमिताभ बच्चन कनेक्शन भी है, जो फैंस को जरूर पसंद आएगा।”

फिल्म का निर्देशन मशहूर मलयालम फिल्ममेकर रोशन एंड्रूज़ ने किया है और इसे ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। यह एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज़ होने वाली है।

तो तैयार हो जाइए, क्योंकि यह फिल्म नए साल की सबसे बड़ी और रोमांचक शुरुआत देने वाली है! “देवा” के (Shahid Kapoor Upcoming Film Deva) पहले पोस्टर और शाहिद कपूर के दमदार अंदाज के लिए जुड़े रहें।

News Desk

मेरा नाम नेहा है, और मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें लिखना बेहद पसंद है, क्योंकि यह दुनिया की रंगीनियों और हलचलों को दर्शाने का एक अनूठा मौका देता है। फिल्म, संगीत और टीवी शो की दुनिया में हो रहे नवीनतम बदलावों को पाठकों के सामने पेश करना मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव है।

Latest Stories

Watch us on YouTube