12th Fail Special Screening: Rashi Khanna से लेकर Zakir Khan तक, इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियां हुई शामिल


12th Fail Special Screening

पूजा मिश्रा |
12th Fail Special Screening: 12वीं फेल टीम ने अपनी फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के लिए इंडस्ट्री के कुछ मित्रों और सहकर्मियों की मेजबानी की। मेधा शंकर, जो मैसी के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं, उन्हें बेहद खूबसूरत बेज रंग की साड़ी पहने देखा गया। निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा संगीतकार अनु मलिक के साथ नजर आए।

विक्रांत मैसी की पत्नी शीतल ठाकुर अपने बेबी बंप के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अभिनेता अनंत जोशी, जिन्हें आखिरी बार कथल में देखा गया था, वह भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री राशि खन्ना भी फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं वह फ्लोरल कट-आउट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। रैपर रफ़्तार और संगीतकार गिरीश नाकोद शटरबग्स के लिए पोज़ देते हुए नजर आए। स्क्रीनिंग में स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान भी नजर आए।

विशेष स्क्रीनिंग (12th Fail Special Screening) के अलावा, 12वीं फेल का मीडिया और आलोचकों द्वारा बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया के साथ स्वागत किया गया। जिस किसी ने भी यह फिल्म देखी वह इसकी प्रशंसा करना बंद नहीं किया। वे सभी फिल्म के विषय और विक्रांत मैसी के टॉप स्तरीय अभिनय की प्रशंसा कर रहे हैं, जिन्होंने मुख्य किरदार मनोज शर्मा के रूप में फिल्म में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

Swati Singh

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example