Ekta Kapoor: मनोरंजन की दुनिया में कई प्रोड्यूसर आए और गए, लेकिन एकता आर कपूर का नाम हमेशा अलग और ऊँचा रहा है। उन्होंने न केवल खुद को इस इंडस्ट्री में बनाए रखा, बल्कि सालों तक राज भी किया। उनके बनाए शो, फिल्में और डिजिटल कंटेंट भारतीय दर्शकों को खूब पसंद आते हैं। उनका सफर बताता है कि बदलाव को अपनाना और नई चीजों को आजमाना ही सफलता की कुंजी है।

हर प्लेटफॉर्म पर सफलता
बहुत कम प्रोड्यूसर ऐसे होते हैं जो हर तरह के दर्शकों को खुश रख सकें। लेकिन एकता ने यह कर दिखाया। उन्होंने टीवी पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी ज़िंदगी की, कहानी घर घर की जैसे शोज़ बनाए, जो हर घर का हिस्सा बन गए। फिर, जब फिल्मों में कदम रखा तो द डर्टी पिक्चर, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, ड्रीम गर्ल, वीरे दी वेडिंग और लव सेक्स और धोखा जैसी हिट फिल्में दीं। हर फिल्म अलग अंदाज की थी, जो यह दिखाता है कि उन्हें दर्शकों की पसंद का अच्छा अंदाजा है।
डिजिटल दुनिया में भी अव्वल
जब भारत में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स का दौर शुरू हुआ, तब पारंपरिक टीवी प्रोड्यूसर्स के लिए यह मुश्किल समय था। लेकिन एकता ने इसे मौके में बदल दिया और अपना खुद का ओटीटी प्लेटफॉर्म ALT Balaji लॉन्च किया। यहां अपहरण, ब्रोकन बट ब्यूटीफुल, द मैरिड वुमन जैसे अलग-अलग तरह के शोज़ आए, जो काफी लोकप्रिय हुए।
हर कहानी पर गहरी पकड़
एकता कपूर को पता है कि भारतीय दर्शकों को क्या पसंद आएगा। वह बड़े शहरों के युवाओं की पसंद को भी समझती हैं और छोटे शहरों के लोगों की भावनाओं को भी। उन्होंने हर तरह की कहानियों पर काम किया है—परिवारिक ड्रामा, रोमांटिक-कॉमेडी, हॉरर, थ्रिलर और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी कहानियाँ। यही वजह है कि उनके शो और फिल्में हर वर्ग के लोगों को पसंद आते हैं।
सफलता की कुंजी
एकता कपूर की सफलता कोई इत्तेफाक नहीं है। वह हमेशा आगे की सोचती हैं, अच्छे टैलेंट को पहचानती हैं और बदलाव को अपनाने में सबसे तेज़ रहती हैं। जब बाकी लोग डिजिटल बदलाव से जूझ रहे थे, तब एकता ने पहले ही इस नए दौर को अपना लिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।
हमेशा आगे रहने वाली ताकत
मनोरंजन की दुनिया में नए ट्रेंड आते हैं और नए लोग आते हैं, लेकिन एकता कपूर की जगह कोई नहीं ले सकता। चाहे टीवी हो, फिल्म हो या ओटीटी, वह हर जगह अपनी धाक जमाए हुए हैं। उनके पास अब एमी अवॉर्ड भी है, और उनका साम्राज्य लगातार बढ़ रहा है। इसमें कोई शक नहीं कि वह भारत की सबसे समझदार और सफल प्रोड्यूसर बनी रहेंगी।
- Ziddi Girls: अमेजन प्राइम वीडियो की नई सीरीज़ ‘ज़िद्दी गर्ल्स’ का प्रोमो हुआ रिलीजक्या
- Netflix ने उर्वशी रौतेला के सीन्स को ‘डाकू महाराज’ से हटा दिया? जानें पूरा मामला
- Tiffin Service: घर से टिफ़िन सर्विस बिज़नेस शुरू कर करे कमाई..!
- Mohammed Shami ODI वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में पंजा खोलने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज बने
- Ekta Kapoor पर साधा जा रहा निशाना ! क्या “द साबरमती रिपोर्ट” की रिलीज को रोकने की जा रही साजिश?
- Upcoming Movies 2025: 2025 में देखने के लिए 5 सबसे प्रत्याशित बॉलीवुड फिल्में!
Top Female Producers: Ekta Kapoor से लेकर शोंडा राइम्स तक: ये 5 एमी विजेता महिला निर्माता बदल रही हैं वैश्विक सिनेमा का चेहरा!