पूजा मिश्रा |
एक्सेल एंटरटेनमेंट की Fukrey-3 अपनी रिलीज के साथ बड़े पर्दे पर ढेर सारी मस्ती, हंगामा और हंसी के गुब्बारें के साथ एंट्री मारी। फुकरा गैंग और भोली पंजाबन के दोगुने पागलपन के साथ वापस आने वाली यह फिल्म लोगों के दिलों पर राज कर रही है। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर से फिल्म को भरपूर प्यार मिल रहा है। जहां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, वहीं इसने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के आंकड़े के साथ एक बड़ा माइलस्टोन अपने नाम कर लिया है।
एक्सेल एंटरटेनमेंट की Fukrey-3 ने मारी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ! विश्वभर में किया अपना नाम

