Iqbal Khan: बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई के दौरान छात्रों के जीवन में कई ऐसी यादें होती हैं, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता। मेरे छात्र जीवन की भी कई यादें हैं, जो मुझे आज स्कूल आकर फिर से ताजा हो गईं। यह बात अभिनेता इकबाल खान ने दी लॉरेंस स्कूल सनावर में प्रजासत्ता के साथ विशेष बातचीत में कही। वह इस स्कूल के 177वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में अपने सिल्वर जुबली बैच के सहपाठियों के साथ शामिल हुए हैं।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जब हम स्कूल के डाइनिंग हॉल में खाना खाने के बाद डॉर्मिटरी की ओर जाते थे, तो सारा खाना हजम हो जाता था। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार हमारे जुबली समारोह में हमारे 90 प्रतिशत सहपाठी उपस्थित हैं। हमारी बैच की विशेष सभा चैपल (चर्च) में आयोजित हुई, जिसमें सभी ने अपने-अपने पुराने अनुभव साझा किए।
माता-पिता की दुआ का असर: इकबाल खान ने कहा कि सनावर स्कूल का एक ऐतिहासिक महत्व है। जीवन में माता-पिता की दुआ और ऊपर वाले की कृपा से ही मैं इस प्रतिष्ठित संस्थान से पढ़ा हूं। मैंने 11वीं और 12वीं कक्षा सनावर से पास की है और मैं यहां हिमालय हाउस में था। हैडमास्टर के घर पर सभी का फोटो शूट हुआ। हाई टी के बाद हम सबने विभिन्न स्थानों पर जाकर मस्ती की। स्कूली जीवन में हम भी एसीसी परेड का हिस्सा होते थे, लेकिन इस बार हम समारोह के अंतिम दिन होने वाली स्कूली परेड का अवलोकन अपने बैच के साथ बैठकर करेंगे।
जल्द आएगी अगली फिल्म: स्कूल के बाद अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले इकबाल खान ने कई फिल्मों, धारावाहिकों और वेबसीरिज में अपने बेहतरीन अभिनय के जरिए बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। बातचीत में उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बताया कि जब आप कुछ नया साइन करते हैं, तो कांट्रैक्ट साइन करने के बाद उसके बारे में जानकारी साझा नहीं कर सकते। सनावर में उन्होंने “क्रैकडाउन” वेबसीरिज की शूटिंग भी की है।
- Dunki World Television Premiere: राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 13 अक्टूबर को शाम 8 बजे!
- हिमाचल की बेटी वंशिका गौतम ने जीता “KISME KITNA HAI DUM ” TV रियल्टी शो