Live Love Laugh: लिव लव लाफ ने की ‘लेक्चर सीरीज अनप्लग्ड’ की शुरुआत!

Photo of author

Swati Singh


पूजा मिश्रा।
Live Love Laugh: लिव लव लाफ (LLL) ने ‘लेक्चर सीरीज अनप्लग्ड’ को शुरू करने की घोषणा की है। बता दें कि इस क्वार्टरली इवेंट के जरिए मेंटल हेल्थ के बारे में जागरूकता बढ़ाने और बातचीत को बढ़ावा देने का मकसद है। इस सीरीज में कई जाने माने नाम अपनी लाइफ के तजुर्बे, सफलता, असफलता, जीत और सीख की बातें शेयर करेंगे।

x
Popup Ad Example