बॉक्स ऑफिस पर छाई “Loveyapa”, यंग ऑडियंस को भा रही है इसकी फ्रेश रोमांस स्टोरी

Photo of author

News Desk


बॉक्स ऑफिस पर छाई "Loveyapa", यंग ऑडियंस को भा रही है इसकी फ्रेश रोमांस स्टोरी

Loveyapa Box Office Review: मच अवेटेड फिल्म लवयापा, जिसमें जुनैद खान और खुशी कपूर नजर आ रहे हैं, ने जबरदस्त शुरुआत की है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार पकड़ बना ली है। फिल्म को ज़बरदस्त वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल रहा है, जिससे थिएटर्स में यंग ऑडियंस उमड़ रही है। इसकी मॉडर्न लव स्टोरी और आज के दौर के रिश्तों पर नया नजरिया लोगों को खूब पसंद आ रहा है, खासकर युवाओं के बीच इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

News Desk

मेरा नाम नेहा है, और मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें लिखना बेहद पसंद है, क्योंकि यह दुनिया की रंगीनियों और हलचलों को दर्शाने का एक अनूठा मौका देता है। फिल्म, संगीत और टीवी शो की दुनिया में हो रहे नवीनतम बदलावों को पाठकों के सामने पेश करना मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example