Vanvas Special Screening: नाना पाटेकर (Nana Patekar) अपनी आने वाली फिल्म वनवास के लिए तैयार हैं, जिसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में लीड रोल में उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर हैं। फिल्म (vanvaas movie review) को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है, और सभी इस दिलचस्प कहानी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
एक्साइटमेंट और बढ़ गई है क्योंकि खबर है कि फिल्म के मेकर्स ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) के लिए रिलीज से पहले एक स्पेशल स्क्रीनिंग (Vanvas Special Screening) प्लान की है। ये स्क्रीनिंग मुंबई में होगी, और आमिर को इसके लिए इनवाइट भी किया जा चुका है।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “नाना और आमिर खान के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। वनवास की टीम ने आमिर के लिए मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग अरेंज की है। आमिर ये फिल्म 20 दिसंबर को देखेंगे।”
वनवास एक इमोशनल कहानी है जो परिवार, सम्मान और खुद को अपनाने की राह को दिखाती है। ये फिल्म एक टाइमलेस एपिक को नए तरीके से पेश करती है, जहां बच्चों द्वारा अपने माता-पिता को वनवास देने के दर्द को दिखाया गया है। इसकी कहानी आज के दर्शकों से गहराई से जुड़ती है।
अनिल शर्मा द्वारा डायरेक्ट, प्रोड्यूस और लिखी गई ये फिल्म परिवारिक रिश्तों को नए तरीके से दिखाती है। इसमें बताया गया है कि असली रिश्ते सिर्फ खून के नहीं होते, बल्कि प्यार और एक-दूसरे को अपनाने से बनते हैं। कहानी आज के समय के हिसाब से एक मजबूत और नई सोच पेश करती है।
वनवास, (Vanvas Movie) जो ज़ी स्टूडियोज (Zee Studios) द्वारा सपोर्ट की गई है और अनिल शर्मा द्वारा डायरेक्ट की गई है, वही टीम है जिसने गदर: एक प्रेम कथा और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई थीं। अब, ये टीम अपने तीसरी फिल्म वनवास के साथ दर्शकों को सरप्राइज देने के लिए तैयार है।
अनिल शर्मा द्वारा लिखी, प्रोड्यूस और डायरेक्ट की गई वनवास फिल्म 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म ज़ी स्टूडियोज द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी, जिसमें नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल में हैं।
Additional Information
-
Mobile Medical Unit: लाहौल स्पिति जिला को मिली मोबाईल मैडीकल यूनिट का लोगो को मिलने लगा लाभ
-
Pushpa 2-The Rule: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और श्रीलीला ने “पुष्पा 2” के साथ IMDb की पॉपुलर इंडियन सेलेब्रिटीज लिस्ट में बनाई जगह!
-
National: कांग्रेस ने अमित शाह के भाषण को तोड़-मरोड़कर पेश किया, मैं इसका खंडन करता हूं: किरेन रिजीजू
-
Corn Face Pack Benefits: शहनाज़ हुसैन के इस नुस्खे से पाएं प्राकृतिक सुंदरता, बेदाग़ निखार
-
HP Assembly Winter Session News: हिमाचल विधानसभा में हंगामा: भाजपा ने लगाया घोटालों का आरोप, CM सुक्खू ने मांगे सबूत”
- JPC On One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन बिल की समीक्षा के लिए गठित जेपीसी में ये 31 सदस्य नियुक्त
- Hyundai Creta EV: जनवरी 2025 में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत के बारे में..!