Cinequest Film Festival 2025: नवाजुद्दीन सिद्दीकी भारतीय सिनेमा के एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं, जो अपनी अद्भुत रेंज और बहुआयामी अदाकारी के लिए मशहूर हैं। उन्होंने अलग-अलग शैलियों की फिल्मों में काम करके अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। नवाजुद्दीन की बेहतरीन कला और स्क्रीन पर उनकी करिश्माई मौजूदगी ने उन्हें बॉलीवुड के सबसे बहुमुखी और दिग्गज अभिनेताओं में से एक बना दिया है।
उनकी कई फिल्में प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवलों में शामिल हुई हैं। अब उनकी इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है – उनकी नई फिल्म “आई एम नॉट एन एक्टर”, जिसका वर्ल्ड प्रीमियर मार्च 2025 में कैलिफोर्निया के सिनेक्वेस्ट फिल्म फेस्टिवल (Cinequest Film Festival 2025) में होगा।
नवाजुद्दीन, जो साइड हीरो एंटरटेनमेंट के माध्यम से इस फिल्म के निर्माता भी हैं, ने बताया कि यह किरदार उनके लिए नया था। उन्होंने कहा, “एक बैंकर की भूमिका निभाने का विचार, जो अभिनय सीखता है, शुरू से ही रोमांचक था। मैंने कभी इस तरह की स्क्रिप्ट के बारे में नहीं सुना था।” उन्होंने आगे कहा, “यह सही स्क्रिप्ट लगी, जिससे जुड़ने का मन किया। खासतौर पर क्योंकि आदित्य ने फिल्म में अभिनय की कला को बहुत गहराई से एक्सप्लोर किया है।”
फिल्म की अनोखी चुनौतियों के बारे में बात करते हुए नवाजुद्दीन ने बताया, “जब मैं फ्रैंकफर्ट में 2 डिग्री की ठंड में शूटिंग कर रहा था, तब भारत में कभी-कभी इतनी गर्मी होती थी कि कैमरे ओवरहीट हो जाते थे और हमें घंटों शूटिंग रोकनी पड़ती थी।”
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कई फिल्में कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हो चुकी हैं, जिनमें “मॉनसून शूटआउट”, “मिस लवली” और “मंटो” शामिल हैं। गौरतलब है कि वह दुनिया के ऐसे इकलौते अभिनेता हैं जिनकी आठ फिल्में आधिकारिक रूप से फिल्म फेस्टिवल जंक्शन में चयनित और प्रदर्शित हो चुकी हैं।
- Ola-Uber की मनमानी पर लगेगी लगाम! सरकार ने कसी कमर
- Indian Stock Market Crash: अमेरिका-चीन नहीं, भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट, एक महीने में 463 अरब डॉलर का नुकसान
- Gold Prices at New All Time High: शेयर मार्केट में कोहराम के बीच ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना .!
- Maruti Car Prices Will Hike: मारुति सुजुकी की गाड़ियां 1 फरवरी से हो जाएंगी 32,500 रुपये तक महंगी ..!
- Deva Movie: फिल्म ‘देवा’ में डबल रोल निभा रहे हैं शाहिद कपूर..?