Padmavat Completes 7 Years: 2018 में संजय लीला भंसाली ने पद्मावत के जरिए एक ऐसी ऐतिहासिक फिल्म बनाई, जिसने सबको हैरान कर दिया। ये कहानी रानी पद्मावती की थी, जो मेवाड़ के राजा महारावल रतन सिंह की पत्नी थीं। सब कुछ ठीक चल रहा था, जब तक सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी रानी की खूबसूरती के पीछे पागल होकर उनके राज्य पर हमला करने की ठान नहीं लेता।

आज फिल्म को रिलीज हुए 7 साल हो गए हैं, और मेकर्स ने दर्शकों को एक बेहतरीन नॉस्टैल्जिक सफर पर लेकर जाने का पूरा इंतजाम किया है। और खास बात ये है कि ‘पद्मावत’ 6 फरवरी 2025 को फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। ‘पद्मावत’ के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें फिल्म के यादगार सीनों का बेहतरीन कलेक्शन दिखाया गया है, जो इस फिल्म के सफर को यादगार बना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने कैप्शन में लिखा है।
संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म ने 2019 में बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन, बेस्ट कोरियोग्राफी और बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे। भंसाली की बेहतरीन तरीके से कहानी पेश करने की कला ने ‘पद्मावत’ को एक ऐसी फिल्म बना दिया, जिसे शानदार डायरेक्शन और खास अंदाज के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म लव & वॉर काफी एक्साइटिंग है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल का एक साथ होना, सच में बड़ी बात है। ऐसे में सबको इंतजार है इस फिल्म का, जो 20 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है!
- Solan News: शिकार के दौरान गोली लगने से युवक की मौत, आरोपितों ने सिर काट कर लाश को ठिकाने लगाया
- Himachal Statehood Day: पहाड़ी राज्य हिमाचल का 55वां पूर्ण राज्यत्व दिवस, बर्फबारी के बीच इंदिरा गांधी ने किया था ऐलान
- Ola-Uber की मनमानी पर लगेगी लगाम! सरकार ने कसी कमर
- Gold Prices at New All Time High: शेयर मार्केट में कोहराम के बीच ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना .!
- Deva Movie: फिल्म ‘देवा’ में डबल रोल निभा रहे हैं शाहिद कपूर..?
Padmavat Completes 7 Years