पूजा मिश्रा |
जाने माने इंडियन एक्टर और प्रोड्यूसर रवि दुबे, जिन्हें “मत्स्य कांड” और “फर्राडे” में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है, ने हाल ही में एक इंस्पायर करने वाला संदेश शेयर किया है। टैलेंटेड एक्टर ने अपने सपनों पर विश्वास करने के महत्व पर जोर दिया है, चाहे दूसरे कुछ भी कहें।
रवि दुबे ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के सफ़र को अपने सपनों पर भरोसा करने का एक बेहतरीन उदाहरण बताया। उन्होंने खान के मुंबई में बिताए शुरुआती दिनों की एक मशहूर कहानी सुनाई। एक्टर ने कहा है, “जब शाहरुख खान ने बैंडस्टैंड से मुंबई शहर को देखा और कहा, ‘एक दिन मैं इस शहर पर राज करूंगा,’ तो यह भ्रम था। मुझे यकीन है कि उनके बगल में कोई होगा, जिसने मुड़कर कहा होगा, ‘पागल हो गया है तू, दिमाग खराब हो गया है तेरा, कैसी बातें कर रहा है।'”
रवि दुबे ने बताया कि ये एक्सपीरियंस यूनिवर्सल हैं। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि हर किसी को, किसी न किसी समय, अपने बड़े सपनों को शेयर करते समय दूसरों से संदेह और शंका का सामना करना पड़ता है। वह कहते हैं, “हमारी लाइफ में कभी न कभी हम कुछ ऐसा कह जाते हैं जो इतना भ्रामक लगता है कि कोई भी हमें पलटकर यह कह देता है, ‘तेरा दिमाग खराब हो गया है, तेरे बस का नहीं।’ क्या मैं सही हूँ? हमारे लिमिटेड लाइफ एक्सपीरियंस की वजह से, हम सभी के लाइफ में ऐसे पल आते हैं जब सिर्फ हम ही अपने विजन को देख पाते हैं।”
View this post on Instagram
View this post on Instagram
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह पैटर्न न सिर्फ आम लोगों में बल्कि पूरे इतिहास में महान हस्तियों में भी देखने मिला है। उन्होंने कहा, “दुनिया के सभी महान लोगों के पास एक ऐसा विजन था, जो खास तौर पर उनका अपना था। उन्हें संदेह का सामना करना पड़ा, फिर भी उनके सपनों में उनका विश्वास बहुत गहरा था।”
रवि दुबे का संदेश इस बात की याद दिलाता है कि चाहे कुछ भी हो, अपने आप पर विश्वास रखना और आगे बढ़ते रहना बहुत जरूरी है। अपनी खुद की यात्रा और शाहरुख खान जैसे आइकॉनिक हस्तियों के बीच समानताएं बताते हुए दुबे हर किसी को अपने सपनों को पाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, भले ही दूसरों को लगता हो कि उन्हें हासिल करना मुमकिन नहीं है।
फिलहाल की बात करें तो, रवि दुबे अपनी पत्नी और अपने प्रोडक्शन हाउस ड्रीमयाता की को-ऑनर के साथ “वे हानियां” और उनकी लेटेस्ट फिल्म “टैसीट” की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर भी प्रशंसा मिल रही है।
- Mandi Lok Sabha Seat: कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने दाखिल किया नामांकन
- Parshuram Jayanti 2024: परशुराम जयंती का महत्व क्यों है, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त..!
- Himachal News: निर्दलीय विधायकों के इस्तीफों का मामला फिर लटका, हाईकोर्ट नहीं सुना पाया अंतिम फैसला
- Himachal 3 women elected to Lok Sabha : हिमाचल से अब तक केवल 3 ही महिलाएं लोकसभा के लिए चुनी गई..!
- LSG vs KKR Highlights: KKR के हाथों LSG को 98 रन से मिली करारी हार, प्लेऑफ खेलने की उम्मीदों को करारा झटका
- Himachal Pradesh: हिमाचल उपचुनाव में कांग्रेस ने इन सीटों पर 2 नए चेहरों को दिया मौका..!
- Shimla News: सरकारी स्कूल के टीचर ने गुरु-शिष्या के रिश्ते को किया कलंकित, अश्लील वीडियो दिखाकर की छात्रा से छेड़छाड़