Salman Khan first painting Unity 1: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और इनोवेटिव आर्ट कंपनी आर्टफी के बीच रोमांचक कोलेबोरेशन की घोषणा के बाद, अब हम इनसे जुड़ी एक नई और एक्साइटिंग अपडेट लेकर आए हैं। दरअसल, सलमान खान की सबसे ज्यादा प्रतीक्षा पहली पेंटिंग, “यूनिटी 1,” का सेल 14 जून, 2024 को लाइव होने वाला है।
