Sanjay Leela Bhansali ने करीब 20 साल पहले देवदास जैसी शानदार फिल्म बनाई थी, जो आज भी इंडियन सिनेमा की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक मानी जाती है। शाहरुख़ ख़ान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित की जबरदस्त एक्टिंग और भंसाली के ग्रैंड विज़न ने इसे हमेशा के लिए खास बना दिया। तब से लेकर अब तक ये फिल्म उतनी ही पसंद की जाती है, जितनी अपनी रिलीज़ के वक्त थी।

इमोशन इन कलर: ए कालीडोस्कोप ऑफ इंडिया सीरीज़, जो अकादमी म्यूज़ियम ऑफ मोशन पिक्चर्स में होने वाली है, भारतीय सिनेमा में रंगों की अहमियत और उसकी सांस्कृतिक छाप को दिखाने का एक खास मौका है। इस प्रोग्राम के लिए चुनी गई 12 भारतीय फिल्मों में देवदास भी शामिल है, जो फिर से साबित करता है कि ये फिल्म सिर्फ हमारे यहां नहीं, बल्कि दुनियाभर में एक सिनेमाई गहना मानी जाती है। 20 साल से भी ज्यादा हो गए, लेकिन देवदास का जादू आज भी कायम है और नई पीढ़ी के लोग भी इसे उतना ही पसंद कर रहे हैं।
संजय लीला भंसाली की फिल्में हमेशा किसी भव्य सपने जैसी लगती हैं – जबरदस्त विज़ुअल्स, गहरी फीलिंग्स और दमदार कहानियों से भरपूर। उनकी फिल्मों का जो रॉयल अंदाज़ और अलग सा जादू है, वही उन्हें सबसे खास बनाता है। भंसाली ने एक से बढ़कर एक क्लासिक फिल्में दी हैं, जो कभी भुलाई नहीं जा सकतीं। देवदास भी उन्हीं में से एक है, जो उनकी सबसे आइकॉनिक फिल्मों में गिनी जाती है। सालों बाद भी ये फिल्म उतनी ही शानदार लगती है और आगे भी पीढ़ियों तक लोगों को अपना दीवाना बनाती रहेगी।
साल 2002 में आई संजय लीला भंसाली की देवदास किसी फिल्म से बढ़कर एक एहसास बन गई थी। शाहरुख़ ख़ान ने दर्द से भरे देवदास को ऐसा जिया कि वो किरदार लोगों के दिल में बस गया। ऐश्वर्या राय पारो के रोल में बिल्कुल सपने जैसी लगीं, और माधुरी दीक्षित की चंद्रमुखी ने हर सीन में जान डाल दी।
फिल्म अपने भव्य सेट्स, दिल को छू लेने वाले गानों और ज़बरदस्त एक्टिंग के लिए खूब चर्चा में रही। डोला रे डोला जैसा गाना हो या भंसाली की शानदार स्टोरीटेलिंग, देवदास सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि बॉलीवुड की सबसे यादगार कहानियों में से एक बन गई। अधूरी मोहब्बत और राजसी ठाठ-बाट से भरी इस कहानी को आज भी लोग उतने ही दिल से देखते हैं, जितना पहली बार देखा था।
- Ekta Kapoor: भारतीय सिनेमा में बदलावों को साधने वाली सबसे तेज़ प्रोड्यूसर!
- Ziddi Girls: अमेजन प्राइम वीडियो की नई सीरीज़ ‘ज़िद्दी गर्ल्स’ का प्रोमो हुआ रिलीज
- Abhimanyu Song: सोहम शाह की ‘क्रेजी’ का प्रमोशनल सॉन्ग ‘अभिमन्यु’ हुआ रिलीज़, देखें एक धमाकेदार विजुअल ट्रीट!
- क्या Netflix ने उर्वशी रौतेला के सीन्स को ‘डाकू महाराज’ से हटा दिया? जानें पूरा मामला
- Sanjay Leela Bhansali Film Black: क्या आप जानते हैं? संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ का तुर्की में बनाया गया है रीमेक..!
- Sanjay Leela Bhansali की ‘देवदास’ का ‘डोला रे डोला’ 2000 के दशक के सबसे बेहतरीन बॉलीवुड सॉन्ग में 8वें स्थान पर!
Sanjay Leela Bhansali First Film: संजय लीला भंसाली की पहली फिल्म ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ को 28 साल पूरे!