Sikandar Teaser Review: सिकंदर का टीज़र इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है! कुछ ही वक्त में इसे सभी प्लेटफॉर्म्स पर 65 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। ये साफ है कि फैंस इस ईद पर फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

और एक्शन की बात करें तो सिकंदर में केविन कुमार का फाइट कोरियोग्राफी कमाल कर रही है। हर फाइट सीन इतनी शानदार प्लानिंग और एनर्जी के साथ तैयार किया गया है कि रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है। टीजर में जो जबरदस्त एक्शन झलक रहा है, वो फिल्म के असली तूफान की बस एक झलक भर है।
65 मिलियन से ज्यादा व्यूज और लगातार बढ़ती दीवानगी। सिकंदर के लिए फैंस का क्रेज साफ नजर आ रहा है। लेकिन यकीन मानिए, ये तो बस शुरुआत है। अभी और धमाका बाकी है, क्योंकि सिकंदर हर नए मोमेंट के साथ रोमांच को नए लेवल पर ले जाने वाला है। बने रहिए, क्योंकि ये फिल्म एक्शन, इमोशन और एंटरटेनमेंट से भरपूर सफर कराने के लिए तैयार है।
- SuperBoys Of Malegaon का जादू आज बड़े पर्दे पर, इन 7 शहरों में होगी खास स्क्रीनिंग!
- Heeramandi: संजय लीला भंसाली ने हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार का लिमिटेड एडिशन किया विनाइल पर लॉन्च
- Sikandar Teaser Review: ‘सिकंदर’ का टीज़र बना 2024 का सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला बॉलीवुड मूवी टीज़र! जानिए आंकड़े!
- Sikandar Official Teaser: सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की ‘सिकंदर’ का दमदार टीज़र: जानें इसके पावरफुल बोल!
Sikandar Official Teaser: सलमान ख़ान की फ़िल्म सिकंदर का टीज़र बना ब्लॉकबस्टर, 5000 स्क्रीन पर हिंदी में होगी जबरदस्त रिलीज!