Sikandar Teaser Review: साजिद नाडियाडवाला की ‘सिकंदर’ निस्संदेह इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म है, जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में रिलीज़ हुआ, दमदार और बेहद स्टाइलिश टीज़र हर तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया बटोर रहा है, जिसने दर्शकों की उम्मीदों को नए शिखर पर पहुंचा दिया है। टीज़र ने दर्शकों के बीच भारी हलचल मचा दी है, जिसके सबूत हैं इसके 985K लाइक्स, जिसने इसे 2024 का सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला बॉलीवुड मूवी टीज़र बना दिया है।
28 दिसंबर 2024 को रिलीज़ हुए ‘सिकंदर’ के टीज़र ने 985K लाइक्स के साथ 2024 का सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला बॉलीवुड मूवी टीज़र बनने का खिताब हासिल कर लिया है। यह दर्शकों के बीच फिल्म के प्रति गहरी मोहब्बत और उत्साह को दर्शाता है। सलमान खान ने इस टीज़र में अपने बेजोड़ और निडर अंदाज़ के साथ एक शानदार वापसी की है।
सलमान खान 2025 की ईद पर ‘सिकंदर’ के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है और निर्देशन एआर मुरुगदोस ने किया है।
- Loveyapa Trailer: ओरी से लेकर जान्हवी कपूर तक, देखिए कैसे बी-टाउन ने जताई ‘लवयापा’ के ट्रेलर पर खुशी!
- आमिर खान ने बेटे जुनैद की पहली फिल्म की सफलता का मनाया जश्न, सितारों से सजी रही पार्टी!
- Rashmika Mandanna: सफलता की नई ऊंचाइयों को छूती भारतीय सिनेमा की सुपरस्टार!
-
Sikandar Official Teaser: सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की ‘सिकंदर’ का दमदार टीज़र: जानें इसके पावरफुल बोल!