सुदीप्तो सेन की ‘Charak’ बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में करेगी धमाकेदार एंट्री!

Photo of author

News Desk


सुदीप्तो सेन की ‘Charak’ बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में करेगी धमाकेदार एंट्री!

Charak (Fear of Faith): भारतीय लेखक-निर्देशक सुदीप्तो सेन, जो अपनी बेबाक कहानी कहने की शैली के लिए जाने जाते हैं, 75वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (EFM 2025) में अपनी नई फ़िल्म ‘Charak’ (Fear of Faith) के साथ तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। यह फ़िल्म उनके प्रोडक्शन हाउस Sipping Tea Cinemas के बैनर तले बनी है और इसमें अंधविश्वास, तांत्रिक क्रियाओं और आस्था से जुड़ी कट्टरता को केंद्र में रखा गया है।

News Desk

मेरा नाम नेहा है, और मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें लिखना बेहद पसंद है, क्योंकि यह दुनिया की रंगीनियों और हलचलों को दर्शाने का एक अनूठा मौका देता है। फिल्म, संगीत और टीवी शो की दुनिया में हो रहे नवीनतम बदलावों को पाठकों के सामने पेश करना मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example