Charak (Fear of Faith): भारतीय लेखक-निर्देशक सुदीप्तो सेन, जो अपनी बेबाक कहानी कहने की शैली के लिए जाने जाते हैं, 75वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (EFM 2025) में अपनी नई फ़िल्म ‘Charak’ (Fear of Faith) के साथ तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। यह फ़िल्म उनके प्रोडक्शन हाउस Sipping Tea Cinemas के बैनर तले बनी है और इसमें अंधविश्वास, तांत्रिक क्रियाओं और आस्था से जुड़ी कट्टरता को केंद्र में रखा गया है।
