Prime Video’s Be Happy Movie: प्राइम वीडियो और टी सीरीज ने साथ मिलकर अपनी अपकमिंग ओरिजिनल फिल्म बी हैप्पी का पहला गाना सुल्ताना रिलीज कर दिया है। इस एनर्जी से भरपूर ट्रैक को सुनिधि चौहान और मीका सिंह ने गाया है, लेकिन असली धमाका किया है नोरा फतेही ने। नोरा ने सिर्फ अपने दमदार रैप से आग नहीं लगाई, बल्कि अपने जबरदस्त डांस मूव्स से स्क्रीन पर तहलका मचा दिया।
इस गाने ने एक बार फिर साबित कर दिया कि नोरा एंटरटेनमेंट की क्वीन हैं। फिल्म बी हैप्पी की कहानी इमोशंस, डांस और हंसी-मजाक का परफेक्ट मिक्स है। इसमें अभिषेक बच्चन शिव के रोल में नजर आएंगे, जो एक डेडिकेटेड सिंगल फादर हैं। वहीं, इनायत वर्मा उनकी प्यारी और चुलबुली बेटी धरा के किरदार में दिखेंगी। ये बाप-बेटी की जोड़ी जिंदगी की चुनौतियों का सामना करते हुए कैसे अपनी दुनिया खुशहाल बनाती है, यही फिल्म की कहानी का दिल है।
हर्ष उपाध्याय के कंपोज किए हुए और प्रणव वत्स, हर्ष उपाध्याय और सुकृति भारद्वाज के लिखे हुए लिरिक्स के साथ, सुल्ताना एक ऐसा धमाकेदार ट्रैक है जो पहले बीट से ही ध्यान खींच लेता है। इसमें सुनिधि चौहान की दमदार आवाज, मीका सिंह का ट्रेडमार्क स्वैग और नोरा फतेही का जबरदस्त रैप मिलकर एक ऐसा म्यूजिक वीडियो बनाते हैं, जो देखने लायक है। धमाकेदार बीट्स, शानदार कोरियोग्राफी और स्टार पावर से भरा यह गाना हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देगा। नोरा ने इस वीडियो में सिर्फ अपने मूव्स से ही नहीं, बल्कि अपने रैप से भी आग लगा दी है। उनके जबरदस्त फुटवर्क से लेकर आइकॉनिक हुक स्टेप तक, हर फ्रेम में नोरा की कमाल की स्क्रीन प्रेजेंस दिखती है। सुल्ताना ना सिर्फ एक गाना है, बल्कि एक डांस एंथम है, जो आने वाले दिनों में हर पार्टी प्लेलिस्ट का हिस्सा बनने वाला है।