नेटफ्लिक्स पर संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ को लेकर देश और दुनिया भर में मौजूद दर्शकों के बीच उत्साह अभी भी बरकरार है। 8 एपिसोड की यह सीरीज़ दर्शकों के बीच काफ़ी पॉपुलर है और इसके गाने काफ़ी पसंद किए जा रहे हैं। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली द्वारा कंपोज भंसाली म्यूज़िक का गाना ‘तिलस्मी बाहें’ रिलीज़ होने पर काफ़ी पसंद किया गया है। ऐसे में अब, मेकर्स ने शो की खूबसूरत तस्वीरों के साथ गाने का नया डांस मिक्स रिलीज़ किया है। उषा उत्थुप के गाने ‘तिलस्मी बाहें’ के अपने वर्जन के साथ उत्साह और भी बढ़ गया है, जो सच में जादुई है।
उषा उत्थुप ने अपने अंदाज में गाया संजय लीला भंसाली का ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ का गाना ‘तिलस्मी बाहें’
