–जब कार्तिक आर्यन ने सिनेमा के जरिए एक अनदेखे चैंपियन को अमर कर दिया!
Chandu Champion Story: बॉलीवुड में कार्तिक आर्यन की यात्रा दृढ़ संकल्प की मिसाल है—एक ऐसा बाहरी कलाकार, जिसने इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के अपनी अलग पहचान बनाई और आज के सबसे बड़े सितारों में से एक बन गए। उनकी यह संघर्षभरी राह कहीं न कहीं मुरलीकांत पेटकर की जिंदगी से मिलती-जुलती है—भारत को पैरालंपिक में पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले इस नायक को दशकों तक पहचान नहीं मिली।
