Sikandar Movie: साल 2025 की सबसे बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, और आते ही इसने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया। ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है, जिससे ये सलमान खान के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर्स में से एक बन चुका है।

अब मजेदार किस्सा ये है कि साजिद नाडियाडवाला ने पहली बार दो साल पहले जब यूलिया की ये रिकॉर्डिंग सुनी थी, तभी उन्हें ये इतनी पसंद आई कि उन्होंने ठान लिया था कि इसे किसी खास प्रोजेक्ट में जरूर इस्तेमाल करेंगे। और जब सिकंदर में यह परफेक्ट मौका मिला, तो उन्हें तुरंत याद आया कि इस सीन के लिए यूलिया की आवाज ही सबसे बेस्ट होगी।
यही वजह है कि ट्रेलर के आखिर में यह गाना एक अलग ही खूबसूरती और इमोशन जोड़ता है। सलमान खान की फिल्मों में म्यूजिक हमेशा से ही बड़ा हाइलाइट रहा है। उनकी हर फिल्म में हमें अलग-अलग जॉनर और बेहतरीन आर्टिस्ट्स की रेंज देखने को मिलती है, जो म्यूजिक को और खास बना देती है।
ईद 2025 पर होगा धमाका! सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रहे हैं, और उनके साथ दिखेंगी खूबसूरत रश्मिका मंदाना। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए. आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी सिकंदर 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तैयार रहिए एक जबरदस्त एंटरटेनमेंट के लिए।
- Ziddi Girls: अमेजन प्राइम वीडियो की नई सीरीज़ ‘ज़िद्दी गर्ल्स’ का प्रोमो हुआ रिलीजक्या
- Netflix ने उर्वशी रौतेला के सीन्स को ‘डाकू महाराज’ से हटा दिया? जानें पूरा मामला
- Tiffin Service: घर से टिफ़िन सर्विस बिज़नेस शुरू कर करे कमाई..!
- Mohammed Shami ODI वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में पंजा खोलने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज बने
- Ekta Kapoor पर साधा जा रहा निशाना ! क्या “द साबरमती रिपोर्ट” की रिलीज को रोकने की जा रही साजिश?
- Upcoming Movies 2025: 2025 में देखने के लिए 5 सबसे प्रत्याशित बॉलीवुड फिल्में!
Top Female Producers: Ekta R Kapoor से लेकर शोंडा राइम्स तक: ये 5 एमी विजेता महिला निर्माता बदल रही हैं वैश्विक सिनेमा का चेहरा!
Salman Khan ने IPL ओपनिंग इवेंट छोड़ा, TB जागरूकता मैच को दिया समर्थन
‘बम बम भोले’ बना ग्लोबल होली एंथम, साजिद नाडियाडवाला की ‘Sikandar’ ने मचाया तहलका!