Document

Oppo Find N3 foldable Phone: मार्केट में धमाल मचाने आया OPPO का नया फ़ोन

Oppo Find N3 foldable Phone: मार्केट में धमाल मचाने आया OPPO का नया फ़ोन

गैजेटस अपडेट |
Oppo Find N3 foldable Phone: OPPO ने आखिरकार 2023 में अपने फोल्डेबल फ्लैगशिप डिवाइस Find N3 को पेश कर दिया है। ओप्पो फाइंड एन3 में बाहर की तरफ 6.31-इंच की डिस्प्ले और और अनफोल्ड करने पर आपको 7.82-इंच का डिस्प्ले मिलेगा। आइये इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं।

kips1025

Oppo Find N3: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

ओप्पो के इस नए मुड़ने वाले फोन में बाहर की तरफ 6.31-इंच का एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 2484×1116 पिक्सल रेजोल्यूशन और डायनामिक 10-120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। पैनल लगभग 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है और यह 2,800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। फाइंड एन 3 को अनफोल्ड करने पर आपको 1-120 हर्ट्ज डायनामिक रिफ्रेश रेट और समान ब्राइटनेस के साथ 7.82-इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो 2440x2268p पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है।

ओप्पो फाइंड एन 3 में मौजूदा टॉप-ऑफ-द-लाइन फ्लैगशिप चिप – स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 के साथ आता है, जिसे 16GB LPDDR5X रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस में 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,805mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है। कंपनी दावा करती है कि डिवाइस 42 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है।

Oppo Find N3 का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए, ओप्पो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में हैसलब्लैड-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) के साथ 48-मेगापिक्सल Sony LYTIA-T808 1/1.43-इंच प्राइमरी सेंसर, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64-मेगापिक्सल ओमनिविजन OV64B सेंसर और 48-मेगापिक्सल Sony IMX581 सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में दो कैमरे दिए गए हैं। इसके इंटरनल डिस्प्ले पर 20-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा और आउटर डिस्प्ले पर 32-मेगापिक्सेल का सेकेंडरी सेल्फी सेंसर है।

Oppo Find N3 foldable Phone: मार्केट में धमाल मचाने आया OPPO का नया फ़ोन
Oppo Find N3 foldable Phone

Oppo Find N3 की कीमत और कलर ऑप्शन
ओप्पो फाइंड एन 3 की कीमत SGD 2399 (लगभग 1,45,300 रुपये) रखी गई है। यह सिंगापुर में कल यानी 20 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। डिवाइस को कुल चार कलर ऑप्शन और दो फिनिश में पेश किया गया है। इसके ब्लैक और रेड कलर में वेगन लेदर रियर पैनल है, जबकि ग्रीन और गोल्ड में मैट ग्लास है।

सबसे खास बात ये है कि इसके शैंपेन गोल्ड मॉडल में एक कलर-मैचिंग वाला कैमरा आइसलैंड भी है। फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ये जानकारी नहीं दी है कि इस फोल्डेबल डिवाइस फोन भारत में कब पेश किया जाएगा।

Ind vs Ban: पिछले 4 वनडे में 3 बार हारकर भारत, आज दोपहर फिर बांग्लादेश से भिड़ेगा

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube