Document

Oppo Find X7 series: 16GB रैम, 1TB स्टोरेज के साथ 8 जनवरी को लॉन्च होंगे Oppo Find X7, Oppo Find X7 Ultra

oppo find x7 series price in india

गैजेट्स अपडेट |
Oppo Find X7 series: चीनी मोबाइल कंपनी ओप्पो ने अपने अगामी फोन ओप्पो फाइंड एक्स 7 सीरीज (Oppo Find X7, Oppo Find X7 Ultra) को चीन में 8 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस चर्चित स्मार्टफोन सीरीज में अभी Oppo Find X7, Oppo Find X7 Pro और Find X7 Ultra को कथित तौर पर रिलीज करने वाली है। इसके अलावा एक अन्य वर्जन भी होगा जो कि Oppo Find X7 Ultra Satellite Communication Version बताया जा रहा है। जिसे कंपनी आने वाले दिनों में लॉन्च करेगी।

kips1025

ओप्पो कंपनी Oppo Find X7 series के दो स्मार्टफोन्स की चीन में अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर प्रीबुकिंग के लिए लिस्ट कर दी है। लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशंस और कलर ऑप्शंस पता चल रहे हैं। कंपनी Find X7 को चार कलर देने वाली है जिसमें Starry Sky Black, Sea and Sky, Desert Moon Silver, और Smokey Purple शामिल होंगे। वहीं, Ultra मॉडल Pine Shadow Ink, Sea and Sky, और Desert Moon Silver में लॉन्च होगा। आइए जानते हैं Oppo Find X7 series की अन्य डिटेल्स।

कंपनी ने अधिकारिक वेबसाइट पर प्रीबुकिंग के लिए लिस्ट कर दिया है। जिसके मुताबिक Find X7 चार कंफिग्रेशन में आने वाला है जिसमें 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज, 16 GB RAM + 256 GB स्टोरेज, 16 GB RAM + 512 GB स्टोरेज, और 16 GB RAM + 1 TB स्टोरेज का ऑप्शन मिलने वाला है। यह Starry Sky Black, Sea and Sky, Desert Moon Silver, और Smokey Purple कलर्स में खरीदा जा सकेगा।


Oppo Find X7 की बात करें तो इस फोन मेंचार कंफिग्रेशन में आने वाला है जिसमें 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज, 16 GB RAM + 256 GB स्टोरेज, 16 GB RAM + 512 GB स्टोरेज, और 16 GB RAM + 1 TB स्टोरेज का ऑप्शन मिलने वाला है। यह Starry Sky Black, Sea and Sky, Desert Moon Silver, और Smokey Purple कलर्स में खरीदा जा सकेगा।

Oppo Find X7 Ultra की बात करें तो इस फोन में तीन कंफिग्रेशंस देखने को मिलेंगे जिसमें 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज, 16 GB RAM + 256 GB स्टोरेज, और 16 GB RAM + 512 GB स्टोरेज शामिल होगी। कलर ऑप्शंस में यह Pine Shadow Ink, Sea and Sky, और Desert Moon Silver के साथ आएगा।

अगर डिजाइन की बात करे तो दोनों ही फोन में एक समान देखने को मिलेगा। डिस्प्ले में पंच होल कटआउट है और किनारे कर्व्ड हैं। दोनों ही फोन में डुअल टोन बैक पैनल दिया गया है। कैमरा मॉड्यूल सर्कुलर है और साइज काफी बड़ा है। इसके अलावा Find X7 में ट्रिपल कैमरा सिस्टम है, जबकि Find X7 Ultra में क्वाड कैमरा सिस्टम है।

Find X7 Ultra में खास बात ये भी है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होने वाला है जिसमें दो पेरिस्कोपिक टेलीफोटो कैमरा देखने को मिलेंगे। दूसरी खास बात ये कि यह पहला फोन होगा जिसमें Sony LYT-900 1 इंच सेंसर दिया गया है। यह 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के रूप में आने वाला है।

Vivo V30 Lite 5G: विवो ने 12GB रैम, Snapdragon 695 चिप, 44W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया फ़ोन, जानिए कीमत

Shimla Punjabi Model Rape Case: आरोपी की गिरफ्तारी के लिए शिमला से लुधियाना पहुंची पुलिस, मॉडल की तबीयत बिगड़ी

UP Govt Jobs 2024 : UP Police में निकली SI और ASI की बंपर भर्ती, जानिए कैसे करे आवेदन

Fake Loan And Betting Apps Ads Ban: बेटिंग ऐप्स और फर्जी लोन Ads पर लगेगी रोक, सरकार ने दिए तुरंत हटाने के आदेश

oppo find x7 series price in india

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube