Realme 13 Pro 5G Series launch on July 30, 2024: मोबाईल फोन निर्माता कंपनी रियलमी ने भारत में अपनी नई सीरिज Realme 13 Pro 5G Series को लॉन्च कर दिया है। रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन दोनों ही फोन की पहली झलक भी सामने आ चुकी है। दोनों ही फोन के कैमरा एआई की खूबियों से लैस होंगे। कंपनी ने इस डिवाइसेज के कैमरों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है।


जानिए क्या है खासियत
realme के इन स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी खासियत इनके कैमरे हैं। सबसे पहले बात करें हाई-एंड मॉडल Realme 13 Pro+ की तो यह “अल्ट्रा क्लियर” शॉट्स के लिए दुनिया के पहले Sony LYT-701 सेंसर के साथ आया है। इसे 3x पोर्ट्रेट के लिए दुनिया के पहले Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा का साथ दिया गया है। यह पेरिस्कोप लेंस 120x तक ज़ूम हो सकता है।
इनकी इमेजेस AI Hyperimage+ कैमरा सिस्टम और AI अल्ट्रा क्लैरिटी, AI स्मार्ट रिमूवल, AI ग्रुप फ़ोटो एन्हांसमेंट और AI ऑडियो ज़ूम जैसे फीचर्स से लैस हैं। Pro मॉडल में भी Sony LYT-600 पेरिस्कोप सेंसर और ये AI फीचर्स मिलते हैं।
- Happy International Friendship Day 2024: इन गुणों से होती है सच्ची दोस्ती की पहचान
- ICAI CA Foundation Result 2024 LIVE Updates: जारी हुए परिणाम, जानें कैसे देखें
- Patwari-Kanungos Protest in Himachal: स्टेट कैडर को लेकर राजस्व मंत्री से पटवारी-कानूनगो महासंघ की वार्ता रही बेनतीजा
- Chamba News: चमेरा डैम-3 से 31 जुलाई रात्रि 11 बजे से 1 अगस्त दोपहर 2 बजे तक छोड़ा जाएगा पानी