हमीरपुर|
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के काफिले में शामिल गाडि़यां दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं। हादसा सर्किट हाउस हमीरपुर के समीप सुबह करीब नौ बजे पेश आया जब केंद्रीय मंत्री समीरपुर से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे| हादसे में वाहन में सवार दो सुरक्षा कर्मी घायल हुए हैं। अनुराग ठाकुर की गाड़ी को नुकसान नहीं पहुंचा है। केंद्रीय मंत्री घटनास्थल से आगे निकल गए।
बताया जा रहा है आगे एक गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने के कारण पीछे चल रही तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में दो सुरक्षा कर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें हमीरपुर में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया है। बता दें कि केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा सेवाएं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर इन दिनों गृह जिला हमीरपुर के दौरे पर थे।
वहीँ घटना की सूचना मिलते सदर पुलिस थाना प्रभारी टीम सहित घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। उधर ट्रैफिक प्रभारी पाल सिंह का कहना है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के काफिले में चल रहे वाहनों के आपस में टकराने की सूचना है। गाड़ी के आगे बेसहारा पशु आने के बाद एक गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने के बाद पीछे चल रहे वाहन टकरा गए।