नादौन स्कूल ने जीती मेजर ध्यान चंद प्रतियोगिता

Photo of author

Tek Raj


नादौन स्कूल ने जीती मेजर ध्यान चंद प्रतियोगिता

सुजानपुर।
युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने शनिवार को यहां सुजानपुर के मैदान में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की स्मृति में जिला स्तरीय अंडर-19 हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की। इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया।

kips

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर एसडीएम राकेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी पूर्ण चंद कटोच ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों तथा सभी खिलाडिय़ों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष 29 अगस्त को मेजर ध्यान चंद का जन्मदिन राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी युवा सेवाएं एवं खेल विभाग मेजर ध्यान चंद की स्मृति में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर रहा है।

इससे पहले शनिवार सुबह प्रधानाचार्य डॉ. रत्न लाल ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस आयोजन में हॉकी की कोच तवी चौहान के साथ-साथ एथलेटिक्स कोच राजेंद्र कुमार, वॉलीबाल कोच विक्रम सिंह और कुलदीप ठाकुर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example