बड़सर थाना के तहत एक नाबालिग लड़की के साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है व मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की की माता ने बड़सर थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि बड़सर क्षेत्र के एक युवक ने उसकी बेटी को फोन पर मिलने के लिए बुलाया था। जब वह उससे मिलने गई तो उसने जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।