Document

भोरंज: अग्निशमन चौकी खोलने के लिए किराये पर निजी भवन की आवश्यकता, निविदाएं 25 तक

निविदाएं

हमीरपुर।
भोरंज में अग्निशमन चौकी खोलने के लिए किराये पर निजी भवन की आवश्यकता है। इस भवन के लिए 25 अप्रैल तक निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। होमगार्ड की दसवीं वाहिनी हमीरपुर के आदेशक सुशील कुमार कौंडल ने बताया कि यदि भोरंज का निवासी कोई भी व्यक्ति अपना भवन दमकल चौकी देने के लिए सहमत हो तो वह अपनी निविदाएं 25 अप्रैल तक हमीरपुर स्थित आदेशक कार्यालय में जमा करवा सकता है।

kips

उन्होंने बताया कि भवन का क्षेत्रफल कम से कम 690 वर्ग फुट होना चाहिए तथा यह उपमंडल मुख्यालय भोरंज के पास ही होना चाहिए। इसमें बिजली, पानी, शौचालय, अग्निशमन वाहन खड़ा करने के लिए पर्याप्त जगह और अन्य आवश्यक सुविधाएं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आदेशक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube