Document

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पास करने वालों को मिलेंगे 30 हजार रुपये

शिक्षको का पेपर मूल्यांकन का पारिश्रमिक का जल्द भुगतान

हमीरपुर।
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाले सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले हिमाचली युवाओं को निशुल्क अनुशिक्षण सहायता योजना के तहत 30 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से दी जाने वाली इस धनराशि के लिए पात्र युवा जिला कल्याण अधिकारी या तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

kips

जिला कल्याण अधिकारी राकेश पुरी ने बताया कि वर्ष 2023-24 के दौरान संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले किसी भी वर्ग के युवा निशुल्क अनुशिक्षण सहायता योजना के लिए पात्र हैं। उन्होंने जिला के सभी पात्र युवाओं से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए जिला कल्याण अधिकारी या तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube