Document

‘वन रैंक वन पेंशन’ की पेंशन विसंगतियों के मुद्दे पर हमीरपुर में पूर्व सैनिकों का हल्ला बोल

'वन रैंक वन पेंशन' की पेंशन विसंगतियों के मुद्दे पर हमीरपुर में पूर्व सैनिकों का हल्ला बोल

हमीरपुर|
हमीरपुर जिले से ‘वन रैंक वन पेंशन’ की पेंशन विसंगतियों के मुद्दे पर पूर्व सैनिकों ने यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन कमेटी’के बैनर तले मोर्चा खोल दिया। सोमवार को हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक पर ‘वन रैंक वन पेंशन’ के पेंशन टेबल में विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर हल्ला बोलकर धरना दिया गया। पूर्व सैनिकों ने दावा किया है कि पेंशन टेबल में ‘वन रैंक वन पेंशन’ की विसंगतियां है, जिसकी वजह से नायब सूबेदार से लेकर ऑनरेरी कैप्टन तक पूर्व सैनिकों की पेंशन में बढ़ोतरी के बजाय कटौती की गई है। बता दें कि हाल ही में रक्षा मंत्रालय के द्वारा पेंशन टेबल जारी किया गया है।

kips

इस दौरान कैप्टन सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि नए पेंशन टेबल में सिपाही रैंक तक तो कुछ हद तक बढ़ोतरी कर दी गई है, लेकिन नायब सूबेदार से लेकर ऑनरेरी कैप्टन तक पूर्व सैनिकों की पेंशन में बढ़ोतरी के बजाय कटौती की गई है। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन पूरी तरह से गैर राजनीतिक है। केंद्र सरकार से यह मांग की जा रही है कि इन पेंशन वेतन विसंगतियों को जल्द दूर किया जाए। इसे लेकर प्रदेश भर में पूर्व सैनिक जिला प्रशासन के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजा गया है।

सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तब तक पूर्व सैनिकों का यह संघर्ष जारी रहेगा। कमेटी का गठन प्रदेश और जिला स्तर पर किया गया और आगामी दिनों में संगठन का विस्तार ब्लॉक लेवल से लेकर पंचायत स्तर तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक पीछे हटने वाले नहीं हैं। फौजी एकता के लिए हर संभव प्रयास करते हुए संघर्ष किया जाएगा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube